विश्व मधुमेह दिवस | World Diabetes Day in Hindi

विश्व मधुमेह दिवस [ World diabetes day ]

World diabetes day logo
LOGO FOR WORLD DIABETES DAY [ विश्व मधुमेह दिवस के लिए प्रतीक चिन्ह ]

 

‘विश्व मधुमेह दिवस’ प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 14 नवम्बर को मनाया जाता है | यह दिवस ‘मधुमेह जागरूकता’ का सन्देश मुख्य रूप से फैलाने का काम करता है | 14 नवम्बर 1891 ई. में जन्मे कनाडा के महान वैज्ञानिक सर फ्रेडरिक ग्रांट बेंटिंग( Sir Frederick Grant Banting) का जन्म हुआ था जिनके जन्म दिवस पर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ मनाया जाता है|

 

इसिहास [ HISTORY ]


फ्रेडेरिक ग्रांट बेंटिंग ने शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए चार्ल्स बेस्ट (कैनेडियन मेडिकल साइंटिस्ट) के साथ मिलकर 1922 ई. में इन्सुलिन( Insulin) की खोज की थी | इन्सुलिन नामक हार्मोन पैंक्रियाज से स्रावित होकर भोजन के साथ मिलकर हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करने का कार्य करता है |

ऐसा माना जाता है कि जब इन्सुलिन की खोज नहीं हुई थी, उस काल में मधुमेह रोग हो जाने पर निश्चित मृत्यु हो जाती थी | ऐसी स्थिति में रोगी अपने अन्दर जीवन जीने की आशा को खोने लगता था | हॉस्पिटल में प्रवेश करने के बाद मृत्यु की प्रतीक्षा करता था | इन हालातों के मध्य में फ्रेडरिक ग्रांट बेंटिंग तथा उनके सहयोगियों के द्वारा की गयी इन्सुलिन की खोज ने लाखों व्यक्तियों को नया जीवनदान दे दिया |

 

विश्व मधुमेह दिवस मनाने का कारण [ The reason for celebrating World Diabetes Day ] 


फ्रेडरिक बेंटिंग एवं उनके सहयोगी डॉ. बेस्ट, डॉ. कुलिप तथा डॉ. मैक्लियाड द्वारा की गयी इन्सुलिन की खोज के कारण हजारों-लाखों लोग ‘निश्चित मृत्यु’ की भावना से ऊपर उठने लगे थे | यह नया जीवनदान पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया एवं पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण इतिहास बन गया | यह इतिहास अक्षुण रूप से रहे इसलिए अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ(IDF) ने 1991 ई. में विश्व मधुमेह दिवस (World diabetes day) के रूप में मनाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया|

इस महत्वपूर्ण कदम में WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन ) का साथ मिला और संयुक्त राष्ट्र की प्रमाणिकता( United Nation Resolution 61/225) के साथ आधिकारिक रूप से 2006 में पूरे विश्व में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ मनाने की योजना संपन्न हुई | उसके बाद 2007 में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ के लिए एक प्रतीक चिन्ह ‘नीला सर्किल’(Blue Circle) भी पारित हुआ | आज नीले सर्किल को मधुमेह जागरूकता के लिए वैश्विक प्रतीक माना जाता है |

 

विश्व मधुमेह दिवस की थीम [ THE THEME OF WORLD DIABETES DAY ]


वर्ष [ YEARS ] थीम [THEME ]
2013
हमारे भविष्य की रक्षा करे: मधुमेह शिक्षा और रोकथाम।

[Protect Our Future: Diabetes Education and Prevention]

2014  

[Go blue for breakfast ]

2015 पौष्टिक आहार

[ Healthy Eating ]

2016 मधुमेह पर आंखें

[ Eyes on diabetes ]

2017 महिलाएं और मधुमेह – एक स्वस्थ भविष्य के लिए हमारा अधिकार 

[ Women and diabetes – our right to a healthy future ]

2018 परिवार और मधुमेह

[ Family and diabetes ]

2019 परिवार और मधुमेह

[ Family and diabetes ]

2020 नर्स और मधुमेह

[ The Nurse and Diabetes ]

 

मधुमेह की व्युत्पत्ति  [ Derivation of Diabetes Mellitus ]


‘मधुमेह’ शब्द मधु और मेह दो शब्दों से मिलकर बना है जिसे अंग्रेजी में ‘डायबिटीज मेलीटस’(Diabetes Mellitus) कहा जाता है | ‘डायबिटीज मेलीटस’ शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसमें ‘डायबिटीज’ का अर्थ होता है ‘सायफन’ यानी बहना(To Pass Through) और ‘मेलीटस’ का अर्थ होता है स्वीट(Honeyed) यानी मीठा | इसी प्रकार मधुमेह शब्द में मधु का अर्थ होता है मीठा यानी शक्कर(स्वीट) और मेह का अर्थ होता है मूत्र यानी पेशाब(Urine) |

व्युत्पत्ति के आधार पर यदि देखा जाय तो ‘डायबिटीज मेलीटस’ यानी ‘मधुमेह’  का सामान्य अर्थ मूत्र मार्ग से शर्करा का बहना होता  है | रक्त में शक्कर की मात्रा सामान्य रूप से रहने पर व्यक्ति को मधुमेह रोगी नहीं कहा जा सकता | यदि रक्त में शक्कर की मात्रा अधिक हो गयी और मूत्र में इसके लक्षण मिलने लगे तो डायबिटीज रोग की संभावना समझी जाती है |


ABBREVIATION [संक्षिप्त नाम ]


  • WHO – WORLD HEALTH ORGANIZATION  [ विश्व स्वास्थ्य संगठन ]
  • IDF – INTERNATIONAL DIABETES FEDERATION [ अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ ]

 

भारत एवं विश्व में मधुमेह रोग की स्थिति [Status of diabetes in India and the world]


भारत देश में मधुमेह रोग से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 2017 में लगभग 72,946,400 से भी अधिक थी | जबकि पुरे विश्व में लगभग 425 मिलियन लोग मधुमेह रोग से ग्रसित हो गए हैं | अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ का मानना है कि आने वाले अगले 2045 ई. में यह मधुमेह रोग IDF SEA क्षेत्र में लगभग 151 मिलियन तक बढ़ जाएगा | 2017 के रिपोर्ट में केवल IDF MENA Region में  39 मिलियन लोगों में  मधुमेह का प्रसार हुआ था | जबकि IDF NAC Region में 46 मिलियन, IDF SACA Region में 26 मिलियन, WP Region में 159 मिलियन, EUR Region में 58 मिलियन, IDF AFR Region में 16 मिलियन लोग मधुमेह की चपेट में आ चुके हैं |¹

 

 डायबिटीज रोग से मरने वाले लोग [Status of people who die of diabetes in India and the world]

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के आधार पर 2016 में मधुमेह रोग के कारण मरने वाले रोगियों की संख्या लगभग 1.6 मिलियन के करीब रही | जबकि 2000 वर्ष में मधुमेह रोग से मरने वाले रोगियों की संख्या एक मिलियन से भी कम थी |²

REFERENCES [ संदर्भ ]


  1. idf.org
  2. who.int
  3. worlddiabetes.org
  4. मधुमेह एक नया जीवनसाथी – डॉ. सुनील एम. जैन [ एम.डी., डी.एम(एंडोक्राइनोलोजी) ], मंजुल पब्लिशिंग हाउस, www.manjulindia.com 
  5. https://en.wikipedia.org/wiki/World_Diabetes_Day
  6. https://www.badhaai.com/2017/09/world-diabetes-day-themes-activities-posters-and-banners.html
  7. मधुमेह क्या,क्यों,कैसे…..समस्या और निदान – डॉ. बी.के.यादव [Naturopathy doctor, DNYS, ABPCP, New Delhi]

 

External Links [ बाहरी कड़ियाँ ]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *